आठ के ठाठ

आठ को आठ बार इस तरह लिखिए कि योग १००० आए। क्या कर सकते हैं आप ऐसा? लगाइए भेजा..

इस पहेली का सही जवाब दिया हरिमोहन सिंह जी ने। सही जवाब पाने के लिए इस पोस्ट के कमेंट को देखें।

7 comments:

हरिमोहन सिंह said...

8
8
8
88
888

samshad ahmad said...

आप बताइए
मेरे पास दो सिक्के हैं जिनका जोड़ ५५ है लेकिन उनमें एक अठन्नी नहीं है.

Ashish Khandelwal said...

हरिमोहन सिहं जी ने बिल्कुल सही जवाब दिया है।

बधाई

Ashish Khandelwal said...

शमशाद अहमद जी, ज़रा यह स्पष्ट कर दीजिए कि योग 55 रुपए है या 55 पैसे।

हरिमोहन सिंह said...

शमशाद अहमद जी
अठन्‍नी व पॉंच पैसे
और एक अठन्‍नी नहीं है
देखो 5 पैसे को ये अठन्‍नी नहीं है

samshad ahmad said...

माफ कीजियेगा थोड़ा लेट हो गया.
शायद ही कोई सवाल हो जिसका जवाब हरिमोहन जी को नहीं आता. पहेली का हल यही है. badhai

Anonymous said...

शमशाद जी, पच्चीस पैसे + बीस पैसे