एक व्यक्ति शेर, हरिण और घास के साथ यात्रा कर रहा था। रास्ते में उसे एक नदी पार करनी थी। उसे एक छोटी नाव मिल गई। नाव इतनी छोटी थी कि इसमें वह अपने साथ शेर, हरिण औऱ घास में से केवल एक ही को ले जा सकता था। वह शेर और हरिण या हरिण और घास को एक साथ छोड़कर भी नहीं जा सकता था, अन्यथा शेर के हरिण को या हरिण के घास को खाने का खतरा था। बताइए वह सभी को नदी के उस पार सकुशल कैसे ले जा सकता है?
रमेशजी बधाई, आपका जवाब बिल्कुल सही है। सही जवाब के लिए कमेंट्स देखें।
3 comments:
सर्वप्रथम वो आदमी पहले हिरण को ले जायेगा। पीछे रह जायेगा धास और शेर। फिर वो वापस आकर धास को ले जायेगा। फिर धास वंहा छोड़कर हिरण को वापस ले आयेगा। फिर वो शेर को ले जायेगा पीछे रह जायेगा हिरण। शेर को उस किनारे छोड़कर वापस आकर अन्त में हिरण को ले जायेगा।
रमेश
1hiran---->
2sher---->
<----hiran(RET 2)
3ghaas---->
4 hiran---->
Kafi purani paheli yaad aa gayi, Dhanyawad.
Post a Comment