भेजा लगाइए, रिश्ता बताइए

मान लीजिए कि "A" की बीवी "B", "B" की भाभी "C", "C" की बेटी "V", "V" के दादा "G", "G" की बीवी "K", "K" की बेटी "T".. .. तो बताओ "A" और "T" के बीच क्या रिश्ता हुआ।

इस पहेली का सही जवाब दिया विचारजी ने.. बधाई। जवाब देखने के लिए कमेंट्स देखें।

6 comments:

Anonymous said...

अगर के की एक ही बेटी है तो बी = टी , यानि ए की पत्नी.


और अगर, क की एक से अधिक बेटियाँ हैं (जिसकी सम्भावना कम है)
............. तो टी, ए की साली है.

Dr. Shashi Singhal said...

आपके अनुसार k की एक ही बेटी t है । सो A और T का आपस में पति - पत्नी का रिश्ता है ।
शशि सिंघल
www.meraashiyana.blogspot.com

Ashish Khandelwal said...

जी हां, विचारजी, "T" "A" की साली ही है। आपका जवाब सही है। पर यहां अगर-मगर का सवाल ही नहीं है, क्योंकि "A" की बीवी तो "B" है। "T" तो साली ही होगी न... (शशिजी यह कहां बताया गया है कि "K" की एक ही बेटी है?)

Bandmru said...

badhai ho dimagi kasrat ke liye.
maine bhi dimag khapaya jwab bhi dhundha sahi bhi huaa. achchha laga. badhai again.

Unknown said...

Sali

Unknown said...

Yes sali hai