दिमागी अखाड़े में स्वागत है

पहली पहेली-

एक स्पेशल दुकान है, जिसमें पच्चीस पैसे की एक पेंसिल, एक रुपए का एक पैन और पच्चीस रुपए में एक किताब बेची जा रही है। आपको सौ रुपए में सौ चीजें खरीदनी हैं। चीजें पेंसिल, पैन और किताब में से ही होनी चाहिए। क्या आप खरीद सकते हैं सौ रुपए में सौ चीजें? दिमागी घोड़े दौड़ाइए..



इस पहेली का सही जवाब दिया संजूजी और उन्मुक्तजी ने

संजूजी का जवाब- 64 पेन्सिल, 34 पेन, 2 किताब
उन्मुक्तजी का जवाब- 32 पेंसिल, 67 पेन और 1 पुस्तक

धन्यवाद।

5 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

तीन किताबें,चौबीस पेन्सिल और एक पेन।
सवाल बहुत आसान था।

Ashish Khandelwal said...

माफ कीजिए दिनेशराय द्विवेदीजी, आपके बताए गए तरीके से 82 रुपए में 28 चीजें ही आती हैं। जबकि हमें चाहिए सौ रुपए में सौ चीजें.. थोड़ा दिमाग और लगाइए.. सवाल इतना आसान भी नहीं है।

Unknown said...

६४ पेन्सिल, ३४ पेन, २ किताब
sanjayrkablog.blogspot.com

Ashish Khandelwal said...

संजूजी आपका जवाब बिल्कुल सही है... बधाई

supercrezy said...

3 books at 75 rs., 96 pencil at 24 rs., and 1 pen at 1 rs.