सौ रुपए में सौ चीजें

पहली पहेली पूछी और वह भी अबूझ रही। ऐसा कैसे हो सकता है? या तो आपके पास फुरसत नहीं है या फिर यह आपको पसंद नहीं आई। कहीं यह ज्यादा मुश्किल तो नहीं हो गई। अगर अगली पहेली चाहते हैं तो जल्दी से पिछली पोस्ट में दिए गए सवाल को हल कीजिए-

सवाल है-
एक स्पेशल दुकान है, जिसमें पच्चीस पैसे की एक पेंसिल, एक रुपए का एक पैन और पच्चीस रुपए में एक किताब बेची जा रही है। आपको सौ रुपए में सौ चीजें खरीदनी हैं। चीजें पेंसिल, पैन और किताब में से ही होनी चाहिए। क्या आप खरीद सकते हैं सौ रुपए में सौ चीजें? दिमागी घोड़े दौड़ाइए..


इस पहेली का सही जवाब दिया संजूजी और उन्मुक्तजी ने

संजूजी का जवाब- 64 पेन्सिल, 34 पेन, 2 किताब
उन्मुक्तजी का जवाब- 32 पेंसिल, 67 पेन और 1 पुस्तक

धन्यवाद।

5 comments:

Unknown said...

६४ पेन्सिल, ३४ पेन, २ किताब
एक दिमागदार ब्लाग के लिये धन्यवाद!
sanjayrkablog.blogspot.com

Unknown said...

100 pen hi khareed lega to jyada aasan hoga.

उन्मुक्त said...

इसका एक जवाब यह भी है ३२ पेंसिल, ६७ पेन और १ पुस्तक

Ashish Khandelwal said...

संजूजी और उन्मुक्तजी, आप दोनों के जवाब बिल्कुल सही हैं... बधाई

sonu said...

96 pencil, 1 pen, 3 books