मेंढक को बाहर निकालो

यह वह पहेली है, जिसने आपको बचपन में काफी उलझाया होगा। चलिए एक बार फिर माथापच्ची कीजिए। एक मेंढक 45 फीट गहरे कुएं में गिर गया। वह रोज़ाना तीन फीट ऊपर आता है, लेकिन रात में वह दो फीट नीचे गिर जाता है। बताइए वह कुएं से बाहर निकलने में कितने दिन लेगा?

4 comments:

हरिमोहन सिंह said...

42 दिन

Ashish Khandelwal said...

हरिमोहनजी, आपका जवाब ग़लत है। सही जवाब है 43 दिन।

हरिमोहन सिंह said...

मेढक ता बाहर आ गया जी अब आप भी आलस्‍य छोडकर बाहर आ जाये आपकर नई बूझो का इन्‍तजार करते करते पता चला कि अभी तक आप कुवें से बाहर ही नही आ पाये

Anonymous said...

हरिमोहनजी, मेरी निद्रा तोड़ने का शुक्रिया. नयी बूझो लेकर जल्द ही आ रहा हूँ. तैयार रहिये