माचिस का खेल

यहां आपको माचिस की छह तीलियों से बनी एक आकृति दिख रही होगी। इसमें दो त्रिभुज भी आपको दिख रहे होंगे। आपको करना यह है कि बस एक तीली इस तरह से सरकानी है कि 4 त्रिभुज नजर आए। क्या कर सकते हैं आप ऐसा?

3 comments:

Anonymous said...

बच्चे, एक साईड वाली तीली साईड से हटा कर उपर रख दो ..

Ashish Khandelwal said...

बेनामजी, हालांकि आपने उत्तर को पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया है फिर भी हम आपके जवाब को सही मानते हैं। सही जवाब यही है कि पहले त्रिभुज की बाईं ओर झुकी तीली को उठा कर इस तरह सीधा रखा जाए कि यह 4 बन जाए। इसके आगे दूसरा त्रिभुज तो है ही। हो गया न 4त्रिभुज।

आशीष कुमार 'अंशु' said...

जवाब के लिय शुक्रिया